TESLA पैसे कैसे कमाती है,आइए जानते हैं ?


 Tesla एक ऐसी कंपनी है। जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नई क्रांति ला दी है। टेस्ला आज दुनिया में एक बड़ी इलेक्ट्रिक बाइकल मैन्युफैक्चर कंपनी बन गई है। टेस्ला कंपनी का पूरा मार्केट 98.63 बिलीयन तक की है। आपको बता दूं कि टेस्ला कंपनी के मालिक और कोई नहीं बल्कि Elon Musk हैं। जिनका नेटवर्क की बात करें तो 30.2 billion-dollar है। टेस्ला कंपनी आनेवाले समय के फ्यूचर पर काम कर रही है। सबसे पहले हम आपको बता दें। कि टेस्ला जो कंपनी है वह करती क्या है। टेस्ला कंपनी कैलिफ़ोर्निया और अमेरिका में एक मौजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाती है। यह टेस्ला कंपनी पूरी दुनिया में एलॉन मुस्क द्वारा जानी जाती है। जो कि अभी टेस्ला कंपनी के फाउंडर सीईओ हैं। अमेरिका में यह कंपनी बहुत सारी पावर प्लांट को भी यह कंट्रोल करती है। इस कंपनी ने कई फेमस इलेक्ट्रिक कार को भी बनाया है। जिस में Model Y, Roddster 2020, Model S और Model X जैसी कारों को बनाया है। इस टेस्ला कंपनी की स्थापना 2003 में Martin Eberhard और Marc Tarpening ने किया था। लेकिन टेस्ला कंपनी के फनडिंग में एलॉन मुस्क ने इन्वेस्टर किया था। जिसकी वजह से उन्हें टेस्ला कंपनी का कोफाउंडर बनाया गया था। टेस्ला कंपनी को शुरू करने में 2 इंजीनियर का हाथ था। जिसमें Martin Eberhard और Mark Tarpenning ने 2003 में इस कंपनी को शुरू किया था। इस टेस्ला कंपनी का नाम महान साइंटिस्ट Nikola Tesla के नाम पर रखा गया है।



टेस्ला कंपनी का मेन काम है। एक इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाना। जो कि गैसोलीन कार के अलावा बेहतर और तेज हो। टेस्ला कंपनी ने 2008 में अपनी पहली गाड़ी लांच की थी। गाड़ी की डिजाइन में एलॉन मुस्क ने अपने से ही डिजाइन किया था। एलॉन मुस्क Series B के फनडिंग में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी। आपको मैं बता दूं कि टेस्ला कंपनी सुपर चार्ज भी बनाती है। जो कि जल्दी से कम समय में अपनी गाड़ियों को चार्ज कर सकते हैं। अभी टेस्ला कंपनी का कार को बेचने से ज्यादा फायदा नहीं होता है। भले ही आने वाले समय में इस कंपनी को फायदा मिल सकता है। क्योंकि आने वाले जो दौर हैं। वह इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही है। आपको बता दूं टेस्ला कंपनी नई टेक्नोलॉजी को लाने के बारे में जानी जाती है। जो कि नहीं नहीं सोच से भी परे होती है। कभी किसी ने सोचा भी नहीं था‌ कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी चलेगी। लेकिन टेस्ला कंपनी ने सबसे पहले यह काम करके लोगों को चौका दिया है। टेस्ला कंपनी का रिसर्च और डेवलपमेंट डिपार्टमेंट बहुत ही मजबूत है। जिसकी वजह से टेस्ला अलग-अलग टेक्नोलॉजी खोज पाती है। दुनिया में बहुत सारी कंपनियां हैं। जो टेस्ला के द्वारा लाए गए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। और वह भी इसी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों को बना रही है। अगर हम टेस्ला के गाड़ियों की बात करें तो यह गाड़ियां एक ECO सिस्टमैटिक आती है। जो कि हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही लाभदायक और बेहतर है। भले ही टेस्ला की कार महंगी आती है। लेकिन इनकी बॉडी की जो बिल्ड क्वालिटी है। वह सबसे बेहतर मानी जाती है। जो कि यह महंगी होने के कारण यह बाजारों में लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। जिसकी वजह से यह टेस्ला कंपनी ज्यादा लोगों की पॉपुलरिटी नहीं बटोर पाती है।

Comments